Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTraffic Restrictions Imposed to Curb Tax Evasion on Bansgaon-Kaudiram Route

कौड़ीराम से बांसगांव जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक

Gorakhpur News - बांसगांव और कौड़ीराम के बीच टैक्स बचाने के लिए बड़ी गाड़ियों पर रोक लगाई गई है। एसपी साउथ और एसपी ट्रैफिक ने इस रूट पर होने वाली परेशानियों का जायजा लिया। थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि बड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 25 Jan 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
कौड़ीराम से बांसगांव जाने वाले बड़े वाहनों पर रोक

बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। टोल प्लाजा से टैक्स बचाने के लिए कौड़राम से बांसगांव होते खजनी और कुसमौल महावीर छपरा मार्ग से होते आने जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई गई है। एसपी साउथ संग एसपी ट्रैफिक ने बांसगांव तथा कौड़ीराम का दौरा कर बड़े वाहनों के यातायात को लेकर आमजन के समक्ष पैदा हो रही मुसीबतों का जायजा लिया। साथ ही उन्होने थाना प्रभारी को इस पर रोक लगाने का निर्देश भी दिया। बांसगांव चौराहे पर पहुंचे एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार तथा एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कुछ देर रूक कर इस रूट पर फर्राटे भर रहे मालवाहक ट्रेलर और ट्रकों का जायजा लेते जनता के समक्ष आ रही कठिनाइयों का आकलन भी किया।

बांसगांव के थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ चौबे तथा कौड़ीराम के चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि इस रूट पर बड़े मालवाहक वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने के सम्बंध में बांसगांव और कौड़ीराम में फ्लैक्स बोर्ड लगवाया जाय। निर्देशों का उलंघन करते पाये जाने वाले वाहनों के खिलाफ सीज करने की कार्रवाई की जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें