Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTraffic Relief at Mohaddipur Intersection QR Team to Manage Jam Issues

क्यूआरटी की मदद से मोहद्दीपुर के जाम से दिलाएंगे निजात

Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। मोहद्दीपुर चौराहे पर जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 2 Dec 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on
क्यूआरटी की मदद से मोहद्दीपुर के जाम से दिलाएंगे निजात

गोरखपुर, निज संवाददाता। मोहद्दीपुर चौराहे पर जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए क्यूआरटी की मदद ली जाएगी। यातायात का दबाव बढ़ने पर कंट्रोल रूम को सूचना देकर क्यूआरटी बुलाई जाएगी। रविवार को यह निर्देश एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने दिया। एसपी ने कहाकि मोहद्दीपुर में जाम से निजात दिलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को मोहद्दीपुर चौराहे पर यातायात थम गया था। इससे काफी देर तक वाहन रेंगते रहे। जाम की समस्या को लेकर रविवार को हिन्दुस्तान ने ‘मोहद्दीपुर में जाम से लोग हलकान खबर प्रकाशित किया। इसके बाद यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस टीम मैदान में उतरी। एसपी संजय कुमार की अगुवाई में टीआई मनोज कुमार ने मोहद्दीपुर चौराहे पर लगने वाले जाम की समीक्षा की। चौराहे पर नियुक्त एसआई, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों को जाम से निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए।

बाईं लेन को रखें खाली, दबाव बढ़ने पर बुलाएं क्यूआरटी

एसपी ने कहा कि बाईं लेन को हमेशा खाली रखें। यदि कोई वाहन इस लेन में आता है तो उसका चालान काटकर जुर्माना वसूल करें। साथ ही यातायात दबाव की स्थिति में चौराहा को ब्लिंक मोड में चलाया जाए। जिस मार्ग पर अत्यधिक यातायात दबाव रहता है। उस मार्ग को अधिक से अधिक चलाकर भीड़ को कम करें। यदि इसके बाद भी यातायात दबाव बढ़ता है तो यातायात कंट्रोल रुम को अवगत कराते हुए क्यूआरटी की सहायता से समस्या का समाधान कराएं।

मोहद्दीपुर चौराहे पर जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जाम के लिए जिम्मेदार वाहनों का चालान काटकर जुर्माना वसूल किया जाएगा।

संजय कुमार, एसपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें