Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTobacco Control Workshop Conducted in Gorakhpur to Combat Rising Health Issues

तंबाकू नियंत्रण के लिए कार्यशाला में प्रशिक्षित किए गए कर्मचारी

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को तंबाकू नियंत्रण को

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
तंबाकू नियंत्रण के लिए कार्यशाला में प्रशिक्षित किए गए कर्मचारी

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को तंबाकू नियंत्रण को लेकर कार्यशाला का आयोजन एनेक्सी भवन में हुआ। इसमें करीब दो दर्जन विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

इसमें स्टॉफ नर्स, आशा कार्यकत्री, एएनएम, डॉक्टर के अलावा पुलिस विभाग, विकास भवन, पंचायती राज, शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी, आबकारी विभाग, परिवहन, पीएसी कमांडेंट, होमगार्ड कमांडेंट, एनसीसी, उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान सीएमओ डॉ आशुतोष दुबे ने कहा कि तंबाकू उत्पादन के सेवन से बीमारियां बढ़ रही हैं। इसका सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं। बच्चे भी तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. एनपी गुप्ता ने कहा कि तंबाकू सेवन से हाइपरटेंशन (बीपी) बीमारी होती है। पूर्वी यूपी में ओरल कैंसर के मरीज सर्वाधिक हैं। कार्यक्रम में एडिशनल सीएमओ डॉ अरुण कुमार चौधरी, दिलीप कुमार पांडेय, केएन बरनवाल, रामेंद्र त्रिपाठी, आदिल फखर व उपेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें