पान मसाला की दुकान पर राज्यकर विभाग का छापा
Gorakhpur News - गोरखपुर में शुक्रवार को राज्यकर विभाग ने पवन ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा। अधिकारियों ने पांच घंटे तक स्टॉक और दस्तावेजों की जांच की। कार्रवाई के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। विभाग...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बिछिया जंगल तुलसी राम स्थित ताड़ी खाना चौराहे के पास शुक्रवार को पवन ट्रेडर्स पान मसाला की थोक और फुटकर बिक्री करने वाली दुकान पर राज्यकर विभाग की टीम ने छापा मारा। लगभग पांच घंटे तक चली इस कार्रवाई में अधिकारियों ने स्टॉक और दस्तावेजों की गहन जांच की। लखनऊ और गोरखपुर नंबर की दो गाड़ियों से पहुंची राज्यकर विभाग की टीम ने महिला अधिकारी के नेतृत्व में दुकान से लेकर गोदाम तक की गतिविधियों का निरीक्षण किया। वीडियो कॉल के माध्यम से गोदाम की निगरानी की गई, जबकि टीम मौके पर मौजूद कागजातों की जांच करती रही।
कार्रवाई के दौरान टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितनी कर चोरी सामने आई है। छापेमारी की खबर फैलते ही आसपास की दुकानों ने अपने शटर गिरा लिए। बताया जा रहा है कि विभाग पिछले कई दिनों से पवन ट्रेडर्स की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और फर्म द्वारा लाखों रुपये की कर चोरी की आशंका जताई जा रही है। यह जानकारी राज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू (एसआईबी) संजय कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।