नरम पड़ा डीडीयू: परीक्षा में शामिल हो सकेंगे निलंबित छात्र
Gorakhpur News - दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने सूचना दी है कि 27 दिसंबर को हीरापुरी कॉलोनी में आवासीय क्षेत्र में पथराव एवं उपद्रव के आरोप में निलंबित किए गये...
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर गोपाल प्रसाद ने सूचना दी है कि 27 दिसंबर को हीरापुरी कॉलोनी में आवासीय क्षेत्र में पथराव एवं उपद्रव के आरोप में निलंबित किए गये विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की छूट दी गई है।
प्रो. प्रसाद ने बताया कि निलंबित चारों विद्यार्थी एक जनवरी से प्रारंभ हो रही विधि की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं। उनकी परीक्षा बाधित न हो, इसलिए कुलपति महोदय के निर्देश पर उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति प्रदान की जा रही है। उनके विरुद्ध लंबित शिकायत पर विधिसम्मत कार्यवाही होती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।