गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, ओले गिरे
Gorakhpur News - गोरखपुर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में अचानक बदलाव आया। सुबह में जोरदार बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे। बारिश से तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो किसानों के लिए फायदेमंद है। ओले गिरने...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी यूपी में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार की सुबह अचानक मौसम बदल गया। झमाझम बारिश के बीच कई जगहों पर बड़े-बड़े ओले गिरने लगे। इस दौरान जिले में 2.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अफगानिस्तान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण अगले तीन दिनों तक आसमान में बादलों मौजूदगी बनी रहेगी। तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज-चमक के साथ छीटें पड़ सकती है। गुरुवार को मौसम ने तेजी से रंग बदला। तड़के आसमान में बादलों का रंग गहरा काला हो गया। करीब 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।
गरज-चमक के साथ गोरखपुर के अलग-अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश हुई है। इस दौरान जमकर बिजली कड़की। शहर के मोहद्दीपुर, रामगढ़ झील, चिड़ियाघर, सहारा इस्टेट, बिछिया, गोलघर, शास्त्री चौक जैसे इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, बशारतपुर, राप्ती नगर, रामजानकी नगर, मेडिकल रोड जैसे इलाकों में हल्की बारिश के साथ छोटे-छोटे ओले गिरे। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगल कौड़िया, खोराबार तेज बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे हैं। ओले गिरने का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर मौसम का आनंद उठाते नजर आए। किसानों के लिए फायदेमंद है बारिश गुरुवार को मौसम में हुए अचानक बदलाव की वजह से तापमान सामान्य से 4.7 डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अमूमन मई के पहले हफ्ते में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहता है। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बारिश किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। क्योंकि, उनके खेतों में नमी आ गई है। ऐसे में खेतों की जुताई करने में आसानी होगी। आज चलेंगी तेज हवाएं शुक्रवार को मौसम में तेज हवाओं की एंट्री होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हवाओं की रफ्तार 24 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी पूर्वी यूपी में पांच दिन और देखने को मिल सकता है। चिड़ियाघर में जानवर ओले से बचते नजर आए अचानक हुए मौसम में बदलाव से जानवरों को भी गर्मी से राहत मिली है, लेकिन बड़े-बड़े ओले गिरने से चिड़ियाघर के जानवर परेशान भी हुए। हिरण से लेकर बाघ, शेर, भेड़िए, तेंदुए आदि ओले गिरने के दौरान अपने-अपने बाड़े में चले गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। ओला गिरने से दर्जनों गाड़ियों के शीशे टूटे ओला गिरने से कई चार पहिया वाहनों के शीशे टूट गए। पार्क रोड के पास सिटी मॉल के सामने कार का शीशा टूटा। वहीं मंगलम टॉवर के बाहर खड़ी गाड़ियों का भी शीशा टूट गया। व्यापारी समीर राय ने बताया कि आंख से सामने ही छह कार के शीशे टूट गए। तेज रफ्तार गाड़ियों के वाहन के शीशे अधिक टूटे। काली मंदिर के पास चार पहिया वाहनों का पार्ट्स बिक्री करने वाले हरीश करमचंदानी ने बताया कि ओला गिरने से शीशा टूटी दस कारें वर्कशाप में आईं। एक शीशा बदलने में ग्राहकों का 3000 से 5000 रुपये खर्च हुए। वहीं, कई दो पहिया की हेडलाइट के शीशे भी चटक गए। मोहद्दीपुर में रेलवे स्टेडियम कॉलोनी और व्ही पार्क में टहलने आए लोगों की बाइक की हेडलाइट और कार की साइड मिरर के शीशे चटक गए। आकाशीय बिजली गिरने से जिला अस्पताल का सॉफ्टवेयर क्रैश जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड के बगल में गुरुवार की सुबह अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। तेज धमाके के साथ बिजली जैसे ही गिरी अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे का सॉफ्टवेयर क्रैश हो गया। जिसके चलते दर्जनों मरीजों का डिजिटल एक्सरे नहीं हो सका। कूड़ाघाट की रहनेवाली बिंदू देवी, खजनी की कौशल्या देवी, रामसुमेर व राजघाट तुर्कमानपुर के रहने वाले अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके बाद से डिजिटल एक्सरे नहीं हो रहा है। डिजिटल एक्सरे का सॉफ्टवेयर क्रैश होने के बाद रेडियोलॉजी विभाग में तैनात कर्मचारियों ने कुछ मरीजों का दूसरी मशीन पर साधारण एक्सरे किया। कुछ मरीज मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। ओलावृष्टि में टूटा क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के जिम्नास्टिक हॉल का शेड गोरखपुर। ओलावृष्टि में क्षेत्रीय क्रीड़ांगन के जिम्नास्टिक हॉल का शेड टूट गया। ओले पड़ने के कारण शेड में कई जगहों पर छेद हो गए। इसकी वजह से हॉल पानी से लबालब हो गया। बारिश बंद होने के बाद शाम को जब खिलाड़ी वहां पहुंचे तो हॉल की स्थिति बेहद खराब हो चुकी थी। ऊपर देखने पर शेड में केवल छेद ही दिख रहे थे। इसके बाद सभी ने मिलकर वहां से सामान बाहर निकाला। इसी महीने से स्टेडियम का जीर्णोद्धार होना है। उसके लिए जिम्नास्टिक हॉल को भी जमींदोज किया जाना है। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर ने बताया कि शेड काफी पुराना होने के कारण ओले पड़े तो उसमें छेद हो गया। करीब 42 करोड़ रुपये से स्टेडियम का जीर्णोद्धार होना है। इसमें करीब 10 करोड़ रुपये पहली किस्त के रूप में जारी हो गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।