Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsStrengthening Police Infrastructure Gorakhpur to Get 31st Police Station

गोरखपुर में बढ़ेगा एक और थाना, शासन से मिली हरी झंडी

Gorakhpur News - गोरखपुर जिले में पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए योगी सरकार ने बेलवार में 31वें थाने को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए जमीन देखी जा चुकी है और प्रशासनिक व आवासीय भवनों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में बढ़ेगा एक और थाना, शासन से मिली हरी झंडी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर जिले की पुलिसिंग अब और मजबूत होगी। इसके लिए योगी सरकार ने गोरखपुर में फील्ड के 31वें थाने को हरी झंडी दे दी है। यह थाना बेलवार में बनेगा। थाने के लिए जमीन भी देख ली गई है। अब इस थाने के प्रशासनिक और आवासीय भवनों के निर्माण का कार्य का प्रस्ताव भेजा जाएगा और बजट आने के बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी खासा काम किया गया है। जनता और पुलिस के बीच भौगोलिक दूरी कम करने तथा लोगों के बीच पुलिस की पहुंच बढ़ाने के लिए योगी सरकार में अकेले गोरखपुर में अभी तक चार नए फील्ड थानों गीडा, रामगढ़ताल, एम्स और सोनबरसा को मंजूरी मिल चुकी है। बेलवार पांचवां थाना होगा। इनमें से गीडा, रामगढ़ताल और एम्स थाने क्रियाशील हो चुके हैं। सोनबरसा थाने का निर्माण कार्य चल रहा है। बेलवार जिले का 31वां फील्ड और कुल मिलाकर 33वां थाना होगा। जिले में अन्य दो थाने साइबर अपराध और मानव तस्करी से संबंधित अपराध पर काम करते हैं।

खोराबार-बेलीपार व झंगहा का हिस्सा मिलाकर बनेगा थाना

खोराबार इलाके में रामनगर कड़जहां से पहले बायीं तरफ से बेलवार के लिए जाने के लिए रास्ता है। भोगौलिक दृष्टि से यहां की पुलिस में दिक्कत होती है। यही वजह है कि खोराबार का बड़ा हिस्सा और झंगहा तथा बेलीपार का कुछ हिस्सा शामिल कर बेलवार थाना बनाया जाएगा।

पांच जगह देखी गई जमीन, एक को करेंगे फाइनल

राजस्व विभाग ने थाने के लिए बेलवार में पांच जगह पुलिस विभाग को जमीन दिखाई है। इनमें से एक जगह जहां सारी सुविधा मौजूद होगी, वहां थाने के लिए अन्तिम मुहर लगाने की तैयारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें