प्रेरकों ने दी चेतावनी, समस्‍या नहीं सुलझी तो करेंगे आत्‍मदाह

आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को प्रेरक संघ गोरखपुर के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय व समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द कुमार के नेतृत्व में रानी लक्ष्मी बाई पार्क में प्रेरकों...

हिन्‍दुस्‍तान टीम गोरखपुर Mon, 29 July 2019 09:43 PM
share Share
Follow Us on
प्रेरकों ने दी चेतावनी, समस्‍या नहीं सुलझी तो करेंगे आत्‍मदाह

आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को प्रेरक संघ गोरखपुर के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय व समन्वयक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द कुमार के नेतृत्व में रानी लक्ष्मी बाई पार्क में प्रेरकों अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की।

40  महीने से बकाया मानदेय व संविदा बहाली पर प्रेरकों ने अपनी बात रखी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमारे सब्र की परीक्षा ले रही है। सैकड़ों ज्ञापन दिए जाने के बावजूद अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। योजना की बदहाली के लिए साक्षरता निदेशक जिम्मेदार हैं। विभाग में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। 

आनंद कुमार ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सामूहिक रूप से प्रेरक आत्मदाह करने को बाध्य होंगे। इसके बाद मौजूद प्रेरकों ने रानी लक्ष्मी बाई पार्क से शास्त्री चौक तक रैली निकाली। इस दौरान लगातार लोग नारेबाजी करते रहे। रैली के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रही। रैली निकालकर लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान सत्य प्रकाश यादव, ऋतुराज, गजेंद्र सिंह, जितेंद्र पांडेय, मनोज यादव, दयानंद यादव, दुर्गेश मिश्रा, समीम खान, मोहन लाल आदि मौजूद रहे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें