Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPrerak sent to Hospital on the fifth day of Dharna

पांचवें दिन धरना दे रहे प्रेरक को भेजना पड़ा अस्पताल

Gorakhpur News - मांगों को लेकर प्रेरक संघ का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरना दे रहे जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय की शुक्रवार को हालत भीषण गर्मी से खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रेरकों ने...

हिन्दुस्तान टीम गोरखपुरSat, 23 June 2018 01:33 PM
share Share
Follow Us on
पांचवें दिन धरना दे रहे प्रेरक को भेजना पड़ा अस्पताल

मांगों को लेकर प्रेरक संघ का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। धरना दे रहे जिलाध्यक्ष मृत्युंजय पांडेय की शुक्रवार को हालत भीषण गर्मी से खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। प्रेरकों ने एलान किया कि सरकार ने अब तक उनकी मांगें नहीं मानी हैं। अब 23 जून से चाय बेचकर पैसा जुटाएंगे।

मनोज यादव ने कहा कि सरकार संवेदनहीन हो चुकी है। जिस कारण प्रदेश के सवा लाख प्रेरक 40 महीने से भुगतान पाने को लिए तरस रहे हैं। देवरिया से आए सिकंदर राय व मोहन लाल ने कहा कि प्रेरकों को सब्जी बेचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। यही हाल रहा तो आने वाले लोक सभा चुनाव में प्रेरक मिलकर भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे।

धरने को आनंद कुमार, संजय शुक्ला, अरुण उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव, राजेश कुशवाहा, अनिरुद्ध यादव, अनुज भारती, धर्मेन्द्र मल्ल ने भी संबोधित किया। बड़ी संख्या में विभिन्न जिलों से आए प्रेरक धरने में शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें