Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNew Tobacco Licensing Regulations Enforced in Gorakhpur

बिना लाइसेंस महानगर में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री अपराध

Gorakhpur News - गोरखपुर में नगर निगम ने तंबाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस अनिवार्य कर दिया है। अब बिना लाइसेंस तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट बेचना अपराध होगा, जिसके लिए जुर्माना और सजा हो सकती है। अस्थाई दुकानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 19 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
बिना लाइसेंस महानगर में तम्बाकू उत्पाद की बिक्री अपराध

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में तंबाकू के उत्पाद बेचने वालों को अब नगर निगम से लाइसेंस लेना होगा। बिना लाइसेंस के अब तंबाकू, पान मसाला और सिगरेट की बिक्री अपराध होगी, जिस पर जुर्माना और सजा भी हो सकेगा। सोमवार को नगर निगम सदन की 10वीं बैठक में सर्वानुमति से इस उपविधि को स्वीकृति दे दी है। सदन की स्वीकृति के साथ तत्काल प्रभाव से उप विधि प्रभावी हो गई है। पान मसाला, तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध के पहले से नियम है लेकिन लाइसेंस का प्रावधान से बिक्री पर नियंत्रण नहीं लग रहा था। अब महानगर में नगर निगम (तम्बाकू उत्पादों की बिक्री के लिए लाइसेंस शुल्क का निर्धारण, विनियमन और नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क) उपविधि 2021 के तहत जिनके पास लाइसेंस होगा वही बिक्री कर सकेगा। अस्थाई दुकान के लिए 200 रुपये और स्थाई दुकान के लिए 1000 रुपये और थोक बिक्री के लिए 5000 रुपये वार्षिक पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। वार्षिक नवीनीकरण पर थोक बिक्री के लिए 5000 रुपये और स्थाई दुकान के लिए 200 रुपये और अस्थाई दुकानदारों को 100 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा।

कोट::

लाइसेंस लेने वाला व्यापारी केवल भारतीय उत्पाद या केंद्र सरकार के आयात नियमों के मुताबिक मंगाए गए सामान ही बेच पाएगा। नगर निगम से बाहर का आधार कार्ड होने पर पार्षद से सत्यापन कराना होगा। नाबालिग को तम्बाकू उत्पाद की बिक्री नहीं होगी। शैक्षिक संस्थान से 100 गज के भीतर स्थित दुकान को तंबाकू बेचने के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा।

-दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें