Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsNationwide Strike Announced Against Electricity Privatization on June 26

बिजली के निजीकरण के विरोध में 26 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

Gorakhpur News - हड़ताल सफल बनाने के लिए देश भर में होंगे सम्मेलन प्रदेश में बिजली निजीकरण के विरोध में मार्च में करेंगे चार बड़ी रैली गोरखपुर, कार्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 04:35 AM
share Share
Follow Us on
बिजली के निजीकरण के विरोध में 26 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स ने बिजली के निजीकरण के विरोध में 26 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। निर्णय लिया है कि राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए अप्रैल और मई में देश के सभी प्रांतों में बड़े सम्मेलन किए जाएंगे। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश में चल रही निजीकरण की प्रक्रिया के विरोध में कमेटी के राष्ट्रीय पदाधिकारी मार्च में चार बड़ी रैली करेंगे। यह जानकारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने दी। बताया कि कमेटी ने यह निर्णय भी लिया कि 26 जून को हड़ताल पर जाने से पहले आल इंडिया ट्रेड यूनियनों की मई में होने वाली हड़ताल के दिन भी देश के बिजली कर्मी हड़ताल करेंगे। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रदेश सरकार के अनुसार एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये का बिजली राजस्व का बकाया है और एक लाख 10 हजार करोड रुपये का घाटा है। इस प्रकार स्पष्ट है कि राजस्व वसूल लिया जाए तो प्रदेश के विद्युत वितरण निगम मुनाफे में हैं। संरक्षक इस्माइल खान ने बताया कि निजीकरण कर्मचारियों के हित में नहीं है। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के लिए सबसे अधिक घातक है। निजी क्षेत्र में मुम्बई में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 17-18 रुपये प्रति यूनिट तक बिजली का टैरिफ है। निजी क्षेत्र में किसानों को सब्सिडी नहीं मिलती है। निजीकरण न रोका गया तो महंगी बिजली आम उपभोक्ताओं की कमर तोड़ देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें