Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMurder Allegation in Gorakhpur Youth Found Dead in Pond Father Claims Foul Play

तिवारीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Gorakhpur News - सूर्यकुंड पोखरे में मिली थी लाश, युवक के सिर पर था चोट के निशानसूर्यकुंड पोखरे में मिली थी लाश, युवक के सिर पर था चोट के निशान गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददा

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
तिवारीपुर में युवक की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तिवारीपुर के रहने वाले युवक की सूर्यकुंड पोखरे से लाश मिली, पिता ने हत्याकर पोखरे में फेंकने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस ने डूबने से मौत की बात कहते हुए फरियाद खारिज कर दी। युवक के सिर पर चोट के निशान दिख रहे थे पर पीएम रिपोर्ट में चोट का जिक्र नहीं होने का दावा किया जा रहा है। पिता का कहना है कि एक युवक और उसके चाचा से बेटे का विवाद हुआ था उन्हीं लोगों ने हत्या की है। पीड़ित के पास एक धमकी देने वाला आडियो भी है, हालांकि पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है।

तिवारीपुर थाना क्षेत्र के तकिया कवलदह सूर्य बिहार निवासी मो. सलीम का 22 वर्षीय बेटा मोहम्मद इमरान 22 अप्रैल की रात में साढ़े आठ बजे घरेलू सामान लेने निकला था पर देर रात तक घर नहीं लौटा। परेशान पिता ने तलाश करना शुरू किया तो सूर्यकुंड पोखरे में उसकी लाश मिली। उसके माथे पर चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। मो. सलीम ने बताया कि उन्होंने तिवारीपुर थाने में तहरीर दी लेकिन केस नहीं दर्ज किया गया। बताया गया कि उनके बेटे की डूब कर मौत हुई है। पिता ने पीएम रिपोर्ट हासिल करने के बाद डॉक्टर से दिखाया तो उन्हें बताया गया कि इसमें चोट के निशान का जिक्र ही नहीं है।

जबकि सलीम ने घटना के वक्त ली गई तस्वीर को दिखाते हुए बताया कि उसके माथे से खून निकल रहा है शरीर में कई और जगह चोट है। उसने पुलिस को एक आडियो भी सुनाई पर उसमें धमकी की बात सामने आई है। पुलिस पिता की बातों से संतुष्ट नहीं हुई। इमरान चार भाइयों में तीसरे नम्बर का है। सबसे बेटी फातिमा दूसरे नम्बर की बेटी अंजुमबानु है तो वहीं सबसे छोटा बेटा मो. इरफान है। इमरान ई रिक्शा चलाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें