Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMassive Crowd of Pilgrims Returning from Prayagraj During Mahakumbh

महाकुंभ : लौटने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक, लोकल बसों में भी रहा दबाव

Gorakhpur News - महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। रविवार को रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या अधिक रही, जिससे बसों में भीड़ देखी गई। महाशिवरात्रि के चलते अगले तीन दिनों तक यात्रियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ : लौटने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक, लोकल बसों में भी रहा दबाव

गोरखपुर, निज संवाददाता। महाकुंभ पर प्रयागराज जाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी हुई है। रविवार को रेलवे और बस स्टेशन पर लौटने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रही, जिससे लोकल रूटों की बसों में भी जबरदस्त भीड़ देखी गई। यात्रियों को बैठने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, खासकर रात में बसों की उपलब्धता कम होने से समस्या और बढ़ गई। शनिवार को अधिक श्रद्धालु प्रयागराज रवाना हुए थे, इससे रविवार को लौटने वालों की भीड़ ज्यादा दिखी। दिनभर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों का आना-जाना जारी रहा। एक ओर जहां प्रयागराज से लौटने वाले श्रद्धालु देवरिया, कुशीनगर, पडरौना और आसपास के जिलों में जाने के लिए बसों की तलाश में रहे, वहीं दूसरी ओर प्रयागराज से आई बसें तुरंत वहां जाने के लिए तैयार दिखीं।

तीन दिन भी रहेगा यात्रियों का दबाव

महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन समाप्त होगा। इसके चलते अगले तीन दिनों तक प्रयागराज जाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहने की संभावना है। खासकर वे श्रद्धालु, जो अंतिम स्नान का मन बना चुके हैं, इन तीन दिनों में बड़ी संख्या में प्रयागराज रवाना होंगे। इससे बसों और ट्रेनों में भीड़ और अधिक बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। परिवहन विभाग ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विशेष तैयारियां की हैं। लोकल बस सेवाओं को सुचारु बनाए रखने के लिए भी रणनीति बनाई जा रही है।

महाकुंभ में लगातार श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं और लौट भी रहे हैं। महाशिवरात्रि पर भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त 100 बसें मंगाने की तैयारी की जा रही हैं, ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो।

- अर्जुन प्रकाश यादव, क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें