सब्जी विक्रेता से मारपीट, रुपये छीनने का आरोप
Gorakhpur News - गगहा क्षेत्र के सोहगौरा गांव में नकाबपोश बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को पीटकर 1600 रुपये लूट लिए। सब्जी विक्रेता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना मंगलवार को हुई, जब विक्रेता...

गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के सोहगौरा गांव में सब्जी विक्रेता को नकाबपोश कुछ बदमाशों ने पीटकर 1600 रुपये लूटकर ले गए। घायल सब्जी विक्रेता की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, गगहा थाना क्षेत्र के गांव बलुआ बुजुर्ग निवासी राजेश जायसवाल की गोरखपुर में सब्जी की दुकान है। मंगलवार को शाम लगभग 7 बजे सौहगौरा गांव के एक किसान के खेत से सब्जी पिकअप पर लोडकर गोरखपुर जा रहे थे। सोहगौरा बंधे पर पहले से घात लगाकर बैठे 4-5 नकाबपोश बदमाशों ने पिकअप के सामने हाकी दिखाकर रोकवा दिया और सब्जी विक्रेता को पीटकर उनके जेब से 1600 रुपये लूट लिए। एसओ गौरव वर्मा ने बताया की एक बदमाश की पहचान सोहगौरा निवासी राहुल यादव के रूप में हुई है। उस पर एवं तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।