Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsLeprosy Day Celebration at BRD Medical College Awareness and Support for Patients

कुष्ठ रोग वार्ड ध्वस्त कर नया बनेगा

Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में कुष्ठ रोग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुष्ठ रोगियों के बीच सामान वितरित किए गए। प्राचार्य ने पुरानी इमारत को ध्वस्त कर नए विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 31 Jan 2025 03:54 AM
share Share
Follow Us on
कुष्ठ रोग वार्ड ध्वस्त कर नया बनेगा

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग में कुष्ठ रोग दिवस पर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुष्ठ मरीजों के बीच सामान बांटे गए। कुष्ठ रोग वार्ड के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने पुरानी इमारत को ध्वस्त कर उसी स्थान पर डर्मेटोलॉजी, लेप्रोसी एंड वेनेरियोलॉजी विभाग की स्थापना की बात कही। उन्होंने संबंधित विभाग को इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया। मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कुष्ठ रोग को जागरूकता से रोका जा सकता है। इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, प्राचार्य डॉ. राम कुमार जायसवाल, डॉ. गगन गुप्ता, डॉ. अश्विनी मिश्रा, डॉ. राज किशोर एवं डॉ. द्वारिका वर्मा, चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता, डॉ. राज कुमार, डॉ. दिव्यांशु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें