Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIndia Celebrates Thrilling Victory Against Pakistan in ICC Champions Trophy 2025

भारत की ‘विराट जीत पर गोरखपुर में भी जश्न, छूटे पटाखे

Gorakhpur News - गोरखपुर में ICC चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत का जश्न मनाया गया। विराट कोहली ने शतक बनाया और क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी से पटाखे फोड़े। मैच के दौरान पाकिस्तान केवल 241...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
भारत की ‘विराट जीत पर गोरखपुर में भी जश्न, छूटे पटाखे

गोरखपुर, निज संवाददाता। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ‘विराट जीत का जश्न गांव की गलियों से लेकर शहर के चौक-चौराहों तक मना। पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा रहे मुकाबले में क्रिकेट प्रेमी भारत की जीत के साथ ही विराट कोहली का शतक भी देखना चाहते थे। एक ही गेंद पर यह दोनों खुशी मिल गई। दोहरी खुशी पर क्रिकेट प्रेमियों ने जगह-जगह पटाखे छोड़कर एक-दूसरे को बधाई दी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की दुआएं भी खूब काम आईं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तो कुछ समय के लिए तो रोमांच की उम्मीद क्रिकेट प्रेमी कर रहे थे। लेकिन पाकिस्तानी टीम के स्लो रन रेट के कारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी खुश रहे। अंतिम ओवरों में तेज रन बनाने के प्रयास में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे। मात्र 241 रनों पर पाकिस्तान के सिमटने के कारण भारतीय क्रिकेट प्रेमी आशान्वित थे।

मैच के अंतिम समय में जब जीत औपचारिकता रह गई थी, तब सभी क्रिकेटप्रेमी विराट कोहली के शतक के लिए प्रार्थना करते नजर आए। लोगों की मन्नतें बेकार नहीं गईं। विराट कोहली ने शानदार चौके के साथ न सिर्फ शतक पूरा किया बल्कि हर भारतीय को झूमने का भी मौका दे दिया।

भारत की जीत के बाद गोलघर, बेतियाहाता, मोहद्दीपुर, इंजीनियरिंग कॉलेज, रूस्तमपुर, तारामंडल, कूड़ाघाट, पादरी बाजार, असुरन, मेडिकल कॉलेज आदि जगहों पर सड़क पर उतरकर लोग जश्न मनाते देखे गए।

संडे का उठाया पूरा लाभ

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मैच रविवार को था। इससे क्रिकेटप्रेमी उत्साहित थे। सुबह से ही क्रिकेटप्रेमी मैच को लेकर चर्चा करते रहे। मैच शुरू होने के साथ ही टीवी से चिपके तो फिर भारत की जीत के बाद ही उठे। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान पर भारत की जीत का लोग जश्न मना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें