Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsIncreased Demand for Fruits Ahead of Shivratri Festival in Gorakhpur

रसभरी 200 रुपये किलो बिकी, बेर के दाम में भी उछाल

Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शिवरात्रि के त्योहार को लेकर बाजार में फलों की मांग बढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
रसभरी 200 रुपये किलो बिकी, बेर के दाम में भी उछाल

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शिवरात्रि के त्योहार को लेकर बाजार में फलों की मांग बढ़ गई है। भगवान शिव की पूजा के लिए रसभरी (मकोय), बेर, गाजर, अंगूर से लेकर गन्ना की मांग दिख रही है। सबसे मंहगी रसभरी बिक रही है। अलग-अलग मार्केट में रसभरी 200 से 300 रुपये किलो तक बिक रही है।

गोलघर में काली मंदिर के बगल में शिवरात्रि को लेकर फल से लेकर भांग धतूर की बिक्री हो रही है। दुकानदार रमेश मौर्या ने बताया कि रसभरी की सबसे अधिक मांग है। अच्छी क्वालिटी की रसभरी 200 से 300 रुपये किलो तक बिक रही है। वहीं बेर भी 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है। गाजर 40 से 60 रुपये किलो बिक रहा है। इसके साथ ही अंगूर, केला, संतरा की कीमतों में भी बढ़ोतरी दिख रही है।

धर्मशाला फल मंडी में संतरा 100 से 120 रुपये, अंगूर 80 से 120 रुपये प्रति किलो तो वहीं केला 50 से 70 रुपये दर्जन बिक रहा है। इसके साथ ही शिवालयों के बाद पूजा-अर्चना के लिए भांग, धतूर, बेलपत्र आदि का पैकेट बनाकर बेचा जा रहा है। यह पैकेट 10 से लेकर 50 रुपये तक में बिक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें