Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur TB Patients Support Doctor Adopts Five Patients for Treatment

चिकित्सक ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद

Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता या यसा यसा यास यस ाय ा या य ाय साय सा यसा या यसायसा यसा यस ाय ासय साय सा यस ायस ायस

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
चिकित्सक ने पांच टीबी मरीजों को लिया गोद

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. गणेश यादव ने रविवार को पांच टीबी मरीजों को गोद लिया। उन्होंने चरगांवा पीएचसी क्षेत्र के पांचों टीबी मरीजों की हर प्रकार से मदद करने का संकल्प लिया।

उन्होंने मरीजों से कहा कि वह नियमित दवा का सेवन करें। निक्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह की दर से जो सहायता राशि उपचाराधीन मरीजों को मिलती है। उसका इस्तेमाल पोषण से भरपूर खानपान जैसे दूध, दही, अंडा, मीट और पनीर आदि खाने में करें। उन्होंने मरीजों को भरोसा दिलाया कि वह भी हर माह उन्हें पोषण पोटली देंगे और समय-समय पर हालचाल लेकर मानसिक संबल भी देते रहेंगे।

जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी ने बताया कि अगर टीबी की दवा नियमित न चले और पोषण युक्त खानपान न मिले तो मरीज के ठीक होने की राह कठिन हो जाती है। इस मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय कुशवाहा, एचईओ मनोज कुमार, एसटीएस मनीष तिवारी, एसटीएलएस केशव धर दूबे, एनएमएस विनय कुमार श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीके सिंह और डॉ पवन कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें