Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Ring Road Construction Update Delay in Completion

पैडलेगंज-मोहद्दीपुर रिंग रोड के एप्रोच के लिए अभी करें इंतजार

Gorakhpur News - गोरखपुर में पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक रिंग रोड के निर्माण में 15 दिन की देरी हुई है। दोनों पुलियों के एप्रोच का निर्माण अब भी बाकी है। प्राधिकरण ने 15 मार्च तक काम पूरा करने का निर्देश दिया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 20 Feb 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
पैडलेगंज-मोहद्दीपुर रिंग रोड के एप्रोच के लिए अभी करें इंतजार

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता रामगढ़ताल किनारे पैडलेगंज से स्मार्टव्हील तक रिंग रोड के औपचारिक शुभारंभ के लिए 15 दिन और इंतजार करना होगा। पैडलेगंज से स्मार्टीव्हील तक रिंग रोड के बीच अब सिर्फ तीन में से दो पुलिया के एप्रोच का ही निर्माण अब भी शेष है। हालांकि प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने 15 मार्च तक काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया था।

प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह के मुताबिक पैडलेगंज पुलिस चौकी के पास स्थित दोनों पुलिया की ढलाई हो चुकी है। इसके पूरी तरह पकने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि स्मार्ट व्हील से सहारा एस्टेट तक भी रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू है। मिट्टी की भराई की जा रही है। इस साल के आखिरी तक झील के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट व्हील से सहारा एस्टेट तक करीब चार किमी लंबे रिंग रोड के निर्माण के लिए 02.69 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी। रिंग रोड में 84 गाटों में 100 से अधिक हिस्सेदारों की भूमि आ रही है जिसने प्राधिकरण 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से भुगतान कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें