Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Principals Meet Focuses on Educational Challenges Innovations and Collaborative Development

नवाचार से छात्रों का करें विकास

Gorakhpur News - गोरखपुर में सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन और संदीप यूनिवर्सिटी द्वारा प्रिंसिपल्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य और विशेषज्ञों ने शिक्षा की चुनौतियों, नवाचारों और सहयोग पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
नवाचार से छात्रों का करें विकास

गोरखपुर, निज संवाददाता। सहोदय स्कूल्स एसोसिएशन एवं संदीप यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रिंसिपल्स मीट का आयोजन होटल सरोवर पोर्टिको में हुआ। इसमें प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षा विशेषज्ञों ने शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों, नवाचारों और सहयोगी विकास पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। मुख्य अतिथि सीबीएसई के कोऑर्डिनेटर और सहोदय स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजित दीक्षित ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति, डिजिटल लर्निंग और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों पर जोर दिया। संदीप यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आर्यन झा ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि नैतिक मूल्यों और वैश्विक सोच को भी समाहित करना चाहिए। मुख्य वक्ता दीपेश मिश्रा ने विद्यार्थियों में तार्किक और सृजनात्मक सोच विकसित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने जानकारी दी कि संदीप यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आठ करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है। डॉ. सुनिल त्रिपाठी ने डिजिटल युग में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया।

बैठक में टेक्नोलॉजी आधारित शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, शिक्षक प्रशिक्षण, कौशल-आधारित शिक्षा, विद्यालयों और यूनिवर्सिटी के सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। अंत में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में ऐसे आयोजन जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें