Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Market Expansion Land Dispute and High Tension Wires Complicate Plans

ताल नदौर में चिह्नित जमीन पर विकसित होगी मंडी

Gorakhpur News - गोरखपुर में ताल नदौर में मंडी के विस्तार के लिए भूमि की पहचान की गई है, लेकिन कोर्ट में स्टे और हाई टेंशन तारों के कारण स्थिति जटिल हो गई है। मंडी समिति कम से कम 25 एकड़ भूमि की तलाश में है। सीआरओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 2 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
ताल नदौर में चिह्नित जमीन पर विकसित होगी मंडी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। तारल नदौर में चिह्नित जमीन पर ही मंडी का विस्तार संभावित है। पिछले दिनों ताल नदौर में जिस जमीन पर राजस्व विभाग मंडी विकसित करने का सुझाव दिया था, उस जमीन पर कोर्ट का स्टे है। साथ ही जमीन के ऊपर से हाई टेंशन तार भी गुजर रही है। सीआरओ ने मंडी समिति से ताल नदौर की लो लैंड वाली भूमि पर मंडी बनाने के लिए विभाग के आला अधिकारियों से वार्ता करने का सुझाव दिया है। महेवा मंडी यहां के व्यापारियों के लिए अब छोटी पड़ गई है। मंडी में फल और सब्जी व्यापारियों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है।

इनकी वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति भी बनी रहती है। मंडी समिति को मंडी के लिए कम से कम 25 एकड़ भूमि की तलाश है। इसी क्रम में ताल नदौर में जमीन उपलब्ध कराने को लेकर मुख्य राजस्व अधिकारी अमित कुमार राठौर और मंडी समिति सचिव प्रवीण अवस्थी के बीच वार्ता हुई। इस दौरान ताल नदौर में एक जमीन का प्रस्ताव दिया गया, लेकिन हाई टेंशन तार के नीचे जमीन होने और उक्त जमीन का मामला कोर्ट में होने की वजह से फिर से मामला अटक गया है। सीआरओ के द्वारा मंडी समिति सचिव को ताल नदौर की लो लैंड भूमि को ही विभागीय अधिकारियों को दिखाकर वार्ता का सुझाव दिया गया है। मंडी समिति के सचिव प्रवीण अवस्था का कहना है कि जो जमीन प्रशासन की तरफ से प्रस्तावित की जा रही थी, उसपर स्टे है। पुरानी जमीन पर नये सिरे से विचार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें