वीपीडी डिजिटल सर्विलांस पोर्टल का सीएमओ ने किया शुभारंभ
Gorakhpur News - गोरखपुर में सीएमओ डॉ. राजेश झा ने यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) का उद्घाटन किया। इस पोर्टल के जरिए डिजिटल निगरानी की जाएगी और नागरिकों को ऑनलाइन लैब रिपोर्ट मिलेगी। पिछले कुछ वर्षों में...

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने सीएमओ कार्यालय के प्रेरणा श्री सभागार में यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेंटेबल डिजिजेज (वीपीडी) डिजिटल सर्विलांस पोर्टल का उद्घाटन गुरुवार को किया। इस मौके पर राज्य स्तर से जुड़े विशेषज्ञों ने ऑनलाइन कार्यशाला में जुड़कर पोर्टल की खूबियां बताईं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) के माध्यम से रोगों की डिजिटल निगरानी की जा सकेगी। समय पर सटीक डेटा मिलेगा। नागरिकों को लैब रिपोर्ट ऑनलाइन भी मिल जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल आईएएस ने बताया कि पिछले दो-तीन वर्षों के दौरान डिप्थीरिया के मामलों में उम्र के हिसाब से बदलाव देखे गए हैं।
बड़े बच्चों में इसके मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं। यही वजह है कि इस वर्ष भी एक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि देश का पहला राज्य है, जिसके पास 12 अधिसूचित बीमारियों की निगरानी के लिए डिजिटल निगरानी प्लेटफार्म है। अब तक, इस पोर्टल पर 60 लाख से अधिक टेस्ट रिपोर्ट दर्ज किए गए हैं। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि इस नए पोर्टल की शुरुआत के बाद प्रदेश स्वयं के प्लेटफार्म का उपयोग करके वैक्सीन प्रिवेन्टेबिल डिजीजेस की रीयल टाइम डिजिटल सर्विलांस शुरु करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नंदलाल कुशवाहा, एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके चौधरी, डिप्टी सीएमओ डॉ. एके सिंह, डॉ. अश्विनी चौरसिया, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. हरिओम पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।