Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Hosts Major Fishers Conference to Unite Eastern UP Community

गोरखपुर में जुटेंगे 28 जिलों के मछुआरें, होगी रैली

Gorakhpur News - गोरखपुर में पूर्वी यूपी के मछुआ समाज को जोड़ने के लिए एक विशाल मछुआ सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें 28 जिलों से मछुआ समुदाय के लोग शामिल होंगे। पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में जुटेंगे 28 जिलों के मछुआरें, होगी रैली

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में मछुआ समाज को जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए गोरखपुर में विशाल मछुआ सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में पूर्वी यूपी के 28 जिलों से मछुआ समाज के लोग जुटेंगे। इसको लेकर रविवार को एनेक्सी भवन में गोरखपुर, आजमगढ़, बस्ती मंडल के मछुआरों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने की।

बैठक से पहले युवा नेता धर्मात्मा निषाद को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्षता सेवानिवृत्त सरवन निषाद ने की। पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। इसमें मछुआ समाज के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा में भेजा जाएगा। जब तक मछुआरों की ताकत पार्टी नहीं देखेगी तो इनको सीधे कैसे टिकट देगी। आज महाकुंभ में हजारों मछुआरों को अगर लाभ मिल रहा है, तो यह भाजपा के मोदी-योगी की देन है। बिचौलियों की सौदेबाजी खत्म कर के मोदी-योगी सीधे मछुआरों को लाभ देना चाहते है। आज भाजपा मछुआरों को हर प्रदेश में सम्मान दे रही है आगे भी हम सभी को अपनी ताकत दिखानी होगी ताकि 2027 में भाजपा मछुआरों को सीधे ज्यादा से ज्यादा टिकट दे।

हर जिले में होगी मीटिंग

उन्होंने कहा कि मछुआ सम्मेलन गोरखपुर में होगा। इसमें 28 जिलों से मछुआ शामिल होंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। आगामी सम्मेलन को लेकर हर जिले में मीटिंग कराई जाएगी। लोगों को जोड़ा जाएगा। समाजसेवी चंदन निषाद ने कहा सम्मेलन में पांच लाख लोगों शिरकत कर सकते हैं। बैठक में मुख्य रूप से रामरती नायक, मुनीम निषाद, राम जगत निषाद, राजेश निषाद, ओमप्रकाश निषाद, उदयभान निषाद, रामनाथ निषाद, गोरख निषाद, ध्रुव निषाद मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें