निजीकरण के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे बिजलीकर्मी
Gorakhpur News - गोरखपुर में बिजलीकर्मियों ने पहलगाम घटना को लेकर प्रदर्शन स्थगित कर दिया है, जो सोमवार से फिर शुरू होगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह के अनुसार, प्रबंधन ने वार्ता...

गोरखपुर। पहलगाम घटना को लेकर बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन स्थगित कर दिया था, जो सोमवार से फिर शुरू होगा। इस बीच बिजलीकर्मी मई में बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदर्शन करते हुए आज 150 दिन हो गए हैं, लेकिन पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने संघर्ष समिति से इस मामले में एक बार भी वार्ता करना जरूरी नहीं समझा। उल्टे प्रबंधन बिजली कर्मचारियों, संविदा कर्मियों और अभियंताओं का उत्पीड़न करने पर उतारू है। प्रबंधन के उत्पीड़न से परेशान होकर आज मथुरा के सभी संविदा कर्मियों ने सामूहिक त्यागपत्र दे दिया है। उनका कहना था कि जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का अभियान चलाया जा रहा है। मई में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।