Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Plans New Food Park with Terrace Dining

फूड पार्क की छत पर खुली हवा में ले सकेंगे खाने का मजा

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने इंदिरा बाल विहार में प्रस्तावित फूड पार्क में टेरेस डाइनिंग की सुविधा देने का निर्णय लिया है। यहां खुले में खाने का आनंद लिया जा सकेगा। प्राधिकरण सभी दुकानों को तोड़कर नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
फूड पार्क की छत पर खुली हवा में ले सकेंगे खाने का मजा

गोरखपुर, हिटी। इंदिरा बाल विहार में गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित फूड पार्क में टेरेस डाइनिंग की सुविधा भी मिलेगी। जहां लोग खुली हवा में खाने का मज़ा ले सकेंगे। प्राधिकरण बोर्ड में इंदिरा बाल विहार के कायाकल्प के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के उपरांत प्राधिकरण रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) जारी करने की तैयारियों में जुट गया है। इंदिरा बाल विहार के फूड पार्क में वर्तमान में बने कियोस्क को तोड़ कर प्राधिकरण भूतल के साथ एक तल का कामर्शियल काम्प्लेक्स विकसित करेगा। यहां भूतल और प्रथम तल पर दुकानें व कियोस्क बनाने के साथ ही टेरेस डाइनिंग की सुविधा भी दी जाएगी। लोग टैरिस पर बैठकर जायके का लुत्फ उठा सकेंगे। ये सभी फूडपार्क लाइसेंस माडल पर विकसित करेगा। इस माडल के तहत फूड पार्क के भीतर की सभी दुकानें तोड़कर नए सिरे से दुकानों का निर्माण कराने के साथ पार्क का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। दुकानों को लाइसेंस के तहत आवंटित किया जाएगा। फूड पार्क की जिन दुकानों ने पूरा किराया जमा किया है, उनको समायोजित कर शेष का फिर से आवंटन होगा। यहां निर्मित कियोस्क में सिर्फ 04 ही नियमित किराया जमा कर रहे। शेष पर किराया बकाया है। दो कियोस्क पर तो एक करोड़ से अधिक का बकाया है।

‘‘लाइसेंस मॉडल पर जल्द ही आरएफपी जारी कर दी जाएगी। फूड पार्क की सभी दुकानें तोड़कर वहां भूतल के साथ एक तल का व्यावसायिक कांप्लेक्स बनेगा। पार्क का सुंदरीकरण कराया जाएगा।

किशन सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता गोरखपुर विकास प्राधिकरण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें