Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Development Authority Acquires Land for 4-Km Ring Road Project

ताल रिंग रोड के लिए जमीन की रजिस्ट्री शुरू

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने ताल रिंग रोड के लिए महादेव झारखण्डी के किसानों से 2.6 हेक्टेयर जमीन 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से ली। जमीन की रजिस्ट्री एक किसान द्वारा की गई। प्राधिकरण रामगढ़झील...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 6 Feb 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
ताल रिंग रोड के लिए जमीन की रजिस्ट्री शुरू

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सहारा इस्टेट से कूड़ाघाट तक 4 किलोमीटर लम्बे ताल रिंग रोड के लिए राजस्व ग्राम महादेव झारखण्डी टुकड़ा नम्बर 01 के काश्तकारों से गोरखपुर विकास प्राधिकरण 3.50 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से तकरीबन 2.6 हेक्टेयर जमीन का लेगा। बुधवार को एक किसान से 100 वर्ग मीटर जमीन की रजिस्ट्री के साथ इसकी शुरूआत हो गई। कन्हैय्या लाल यादव पुत्र बनारसी लाल यादव ने अपनी जमीन की रजिस्ट्री की।

प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने किसानों से अपील किया कि जमीन की रजिस्ट्री के लिए प्रकाशित गाटा संख्या के रकबा समेत अन्य तथ्यों का परीक्षण तहसील सदर में कर लें। तहसील में प्रभावित जमीन का हिस्सा प्रमाण पत्र बनवा लें और शपथ पत्र के साथ प्राधिकरण में प्रस्तुत कर प्रतिकर अपने खाते में पाएं। यह भी अपील किया है कि स्वामित्व संबंधी कोई विवाद है तो प्राधिकरण को अवगत कराएं। प्राधिकरण रामगढ़झील के किनारे चारों तरफ रिंग रोड बना लेने की तैयारी में है। दूसरी ओर रामगढ़झील किनारे कूड़ाघाट से सहारा एस्टेट तक दो लेन चौड़ी 04 किमी लम्बी सड़क के लिए मिट्टी भराई का काम शुरू है। दो लेन की सड़क 12 मीटर चौड़ी होगी। इसमें सात मीटर की सड़क, दोनों तरफ फुटपाथ बनेगा। झील की तरफ रेलिंग लगाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें