Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGlobal Warming Awareness Tree Plantation Drive in Gorakhpur

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए गायत्री परिवार ने लगाए पौधे

Gorakhpur News - गायत्री परिवार व सनराइज सेवा संस्थान की ओर से हुआ आयोजन ्््

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए गायत्री परिवार ने लगाए पौधे

गोरखपुर, निज संवाददाता। गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट व सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट के सहयोग से नौसढ़ के निकट भिलौरा स्थित एक निजी मैरिज लॉन में ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरीतिमा को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुधा मोदी एवं एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष नितेश शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौधों का पूजन कर वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. शोभित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभावों को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा।

मुख्य ट्रस्टी एवं युवा समन्वयक दीनानाथ सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण अपनाना होगा। कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा, हेमंत त्रिगुणायत, सत्याकि गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, आनंद राव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें