Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGagha Wins Baba Gambhir Singh Memorial Cricket Tournament Final Against Hata

हाटा को हराकर गगहा ने खिताब पर किया कब्जा

Gorakhpur News - गंभीरपुर रामलीला मैदान में बाबा गंभीर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें गगहा ने हाटा को हराकर खिताब जीता। गगहा की टीम ने 14वें ओवर में 4 विकेट से जीत हासिल की। चंदन पांडेय...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 31 Jan 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
हाटा को हराकर गगहा ने खिताब पर किया कब्जा

गगहा, निज संवाददाता। गंभीरपुर रामलीला मैदान में आयोजित बाबा गंभीर सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें हाटा को हराकर गगहा की टीम खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर गगहा की टीम ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हाटा की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में गगहा की टीम ने रोमांचक मुकाबले को 14वें ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। हाटा के ऑलराउंडर खिलाड़ी चंदन पांडेय को पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मैन आफ द सीरीज चुना गया एवं रेंजर साइकिल से पुरस्कृत किया गया। गगहा के खिलाड़ी बटर सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। विजेता टीम गगहा को 20 हजार रुपये और कप, उपविजेता टीम हाटा को 10 हजार रुपये और कप प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि बांसगांव विधायक विमलेश पासवान और ठठौली ग्राम सभा के पूर्व प्रधान हलचल सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पत्रकार सुनील सिंह, विकास सिंह, सुनील सिंह, आयोजक शुभम सिंह, राघवेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, पवन शाही, धीरज सिंह, निक्कू सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें