Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsFraudster Arrested for Scamming 36 People with Fake Visas in Gorakhpur

फर्जी वीजा थमा 36 लोगों से जालसाजी करने वाला युवक गिरफ्तार

Gorakhpur News - गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से जालसाजी करने वाले युवक आकाश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने फर्जी वीजा और 23.85 लाख रुपये लेकर लोगों को ठगा। जब पीड़ित मुंबई में फ्लाइट के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी वीजा थमा 36 लोगों से जालसाजी करने वाला युवक गिरफ्तार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विदेश भेजने के नाम पर गोरखपुर और आसपास के जिले के 36 लोगों के साथ जालसाजी करने वाले युवक को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। देवरिया जिले के बसडीला छोटा निवासी आकाश सिंह उर्फ अखिलेश सिंह ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लोगों का पासपोर्ट और 23.85 लाख रुपये लेकर कूटरचित वीजा दे दिया था। यह लोग मुम्बई में फ्लाइट पकड़ने पहुंचे तब पता चला कि उनके पास मौजूद वीजा फर्जी है। उन्होंने आकाश और उसके साथियों को फोन किया तो इन लोगों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था।

काफी परेशान होने के बाद पीड़ित किसी तरह से घर लौटे और आरोपित से अपना पैसा तथा पासपोर्ट की मांग करने लगे। जिसके बाद आरोपित ने पैसा देने से इनकार कर दिया साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। चौरीचौरा थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। एसपी नार्थ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चौरीचौरा के अलावा भी आरोपी के खिलाफ देवरिया कोतवाली में भी दो केस दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें