दस हज़ार के इनमी जालसाज को पुलिस ने भेवाया जेल
Gorakhpur News - -विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से लिया था 23.85 लाख रुपए-विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से लिया था 23.85 लाख रुपए चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विदेश भेजने के नाम पर 36 लोगों से 23.85 लाख रुपये लेकर कूटरचित वीजा, एयर टिकट और एग्रीमेंट देकर फरार दस हज़ार का इनामी जालसाज आकाश को चौरीचौरा पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपित देवरिया जिले का रहने वाला है।
चौरीचौरा में किराए के मकान में रहने वाले देवरिया के मदनपुर निवासी सरफराज अली पुत्र अतिउल्लाह शेख ने तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात देवरिया के कोतवाली क्षेत्र के बसडीला निवासी आकाश सिंह उर्फ अखिलेश पुत्र सुमंत सिंह से हुई। उसके साथ में दहिसर मुम्बई निवासी अरमान उर्फ उमेश मिश्रा पुत्र राधेश्याम मिश्रा व महबूब चौधरी से हुई। बातचीत के दौरान उन लोगों ने बताया कि वे लोग विदेश भेजने का काम करते हैं। भरोसा होने पर सरफराज ने कुल 36 लोगों का पासपोर्ट और 23.85 लाख रुपया बैंक और गूगल के माध्यम से दिया। पैसा मिलने के बाद आकाश सिंह उर्फ अखिलेश ने फर्जी वीजा,फर्जी एग्रीमेंट और फर्जी टिकट देकर सभी को मुम्बई बुलाया। मुम्बई में जब सभी लड़के एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि टिकट फर्जी है।
फोन करने पर सभी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। किसी तरह प्रयास कर जब पैसे वापस मांगा तो सरफराज को जान माल की धमकी और गाली देने लगे। इस मामले में आकाश सिंह उर्फ अखिलेश सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। उसके ऊपर दस हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।
शुक्रवार को एसआई अजीत कुमार यादव के साथ एसआई शिव कुमार यादव व कांस्टेबल सूरज कुमार यादव ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ देवरिया कोतवाली में जालसाजी के दो अन्य मुकदमे भी पहले से दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।