Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFire in the wheel of a moving bus the soldier followed the escape accident

चलती बस के पहिए में लगी आग, सिपाही ने पीछा कर टाला हादसा

कुशीनगर के हाटा कोतवाली के सुकरौली पुलिस चौकी के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टला। गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस के पहिए में अचानक आग लग गई। बस के पहिए में आग जलता देख सुकरौली...

कुशीनगर हिन्दुस्तान टीमSun, 7 July 2019 12:21 PM
share Share
Follow Us on
चलती बस के पहिए में लगी आग, सिपाही ने पीछा कर टाला हादसा

कुशीनगर के हाटा कोतवाली के सुकरौली पुलिस चौकी के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टला। गोरखपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस के पहिए में अचानक आग लग गई। बस के पहिए में आग जलता देख सुकरौली चौकी के हेड कांस्टेबिल रामबचन चौहान ने सूझबूझ दिखाते हुए अपाची बाइक से बस की पीछा शुरू कर दिया। करीब एक किमी पीछा करने के बाद बस को रुकवाया और पहिए की आग बुझाकर यात्रियों को सकुशल बाहर निकलवाया। 
रोडवेज की अनुबंधित बस रविवार को हाटा की तरफ से यात्रियों को लेकर गोरखपुर को जा रही थी। अभी हाईवे पर सुकरौली चौकी के समीप बस पहुंची कि बस के पहिए में आग लग गई। बस जैसे ही सुकरौली चौकी के सामने से गुजरी कि चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबिल रामबचन चौहान की नजर पहिए में लगी आग पर पड़ गई। सूझबूझ का परिचय देते हुए चौहान ने एक किमी तक बस का पीछा कर सुकरौली कस्बे के समीप बस को रोक कर घटना की जानकारी बस चालक को दी। बस से आनन-फानन सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा पहिए में लगी आग को बुझाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें