किसानों के गेहूं का पैसा हड़पने और धमकाने का आरोपित गया जेल
Gorakhpur News - आरोपित मनोज कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तारआरोपित मनोज कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के कुछ किसानों ने 18 अगस्

गगहा, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा क्षेत्र के कुछ किसानों ने 18 अगस्त 2024 में गेहूं के व्यापारी मनोज गुप्ता पुत्र केदार निवासी चंवरिया गोयल मिल के पास व पप्पू गुप्ता पुत्र हरिशंकर निवासी जानीपुर मोड़ गगहा के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गेहूं के व्यापारी हम किसानों के गेहूं का साढ़े पांच लाख नहीं दे रहे हैं। पैसा मांगने पर जान-माल की धमकी दे रहे हैं। अब वह अपना मकान बेचकर फरार हो गए हैं। गगहा पुलिस ने शक्ति सामंत सिंह की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के दौरान पप्पू का नाम साक्ष्य के अभाव में निकाल दिया तथा मनोज की तलाश शुरू कर दी। सोमवार की शाम मुखबिर की सूचना पर गजपुर सीयर मोड़ के पास से मनोज को थाना प्रभारी गगहा गौरव कुमार वर्मा और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजवा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।