Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsDemolition Orders for Abu Huraira Mosque in Gorakhpur Hearing in Court

अबू हुरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण मामले में सुनवाई आज

Gorakhpur News - गोरखपुर में अबू हुरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ सुनवाई मंगलवार को मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की कोर्ट में होगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मस्जिद को अवैध माना है और शुऐब अहमद को नोटिस जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 25 Feb 2025 03:11 AM
share Share
Follow Us on
अबू हुरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण मामले में सुनवाई आज

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। घोष कंपनी चौराहे के पास नगर निगम की 46 डिस्मिल 09 कड़ी भूमि के एक कोने में पिछले साल बन कर तैयार हुई अबू हुरैरा मस्जिद के ध्वस्तीकरण के आदेश के खिलाफ मण्डलायुक्त अनिल ढींगरा की कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए ही मस्जिद की तीन मंजिला इमारत को अवैध करार दिया है। प्राधिकरण की ओर से 15 फरवरी को मस्जिद के दिवंगत मुतवल्ली के पुत्र शुऐब अहमद के नाम नोटिस जारी कर हिदायत थी कि ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होने के 15 दिन के भीतर खुद ही अवैध निर्माण ध्वस्त कर लें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण इसे ध्वस्त कराएगा। ध्वस्तीकरण पर होने वाला खर्च निर्माणकर्ता शुऐब अहमद से वसूल किया जाएगा। फिलहाल इस मामले में बुधवार को सुनवाई है। इस सुनवाई पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें