Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDDU exams of eight January postponed due to TET in Gorakhpur

Campus News: TET के चलते आठ जनवरी को होने वाली डीडीयू की परीक्षाएं टलीं, 15 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ये फार्म 

डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अमरेन्द्र सिंह ने सूचना दी है कि 8 जनवरी को टीईटी की परीक्षा होनी हैं, इसलिए अब इस दिन पड़ने वाली विवि की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 8 को होने पर एमएससी एजी प्रथम...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम, गोरखपुर Tue, 7 Jan 2020 05:36 PM
share Share
Follow Us on
Campus News: TET के चलते आठ जनवरी को होने वाली डीडीयू की परीक्षाएं टलीं, 15 जनवरी तक भरे जा सकेंगे ये फार्म 

डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ.अमरेन्द्र सिंह ने सूचना दी है कि 8 जनवरी को टीईटी की परीक्षा होनी हैं, इसलिए अब इस दिन पड़ने वाली विवि की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। 8 को होने पर एमएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 22 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक और बीएससी एजी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा अब 29 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक पहले से निर्धारित केन्द्रों पर होंगी। 

बीए एलएलबी व एलएलएम की परीक्षाएं 16 से
डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को बीए एलएलबी व एलएलएम की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया। इसके अनुसार बीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी को समाप्त होंगी। एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 27 जनवरी तक व एलएलएम भाग दो की परीक्षाएं 16 से 23 जनवरी तक चलेंगी। सभी परीक्षाओं का समय एक से चार बजे तक होगा।  

अब 15 तक भरें डीडीयू का परीक्षा फॉर्म
डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक ने सूचना दी है कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा स्नातक व पीजी के परीक्षा फॉर्म अब 15 जनवरी की रात 12 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। नेट बैंकिंग से परीक्षा शुल्क जमा करने भी यही अंतिम तिथि है। प्राइवेट, अंक सुधार, अंक सुधार, एक्स व एक विषय के परीक्षा फॉर्म भरने की भी यही अंतिम तिथि होगी। 

एमएससी रसायन की कक्षाएं 10 से
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान के एमएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षायें रसायन विभाग में 10 जनवरी से तय समय सारिणी के अनुसार चलेगी। यह सूचना रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. ओपी पांडेय ने दी। 

एमए अंग्रेजी की कक्षाएं 16 से 
डीडीयू के अंग्रेजी विभाग में एमए  द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर अंग्रेजी की कक्षाएं विभाग में पूर्वनिर्धारित समय सारणी के अनुसार 16 जनवरी से  चलेंगी। यह जानकारी अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. हुमा जावेद सब्जपोश ने दी।

एमबीए, बीबीए की कक्षाएं 10 से
डीडीयू में व्यवसाय प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. एके तिवारी ने सूचना दी है कि विभाग में एमबीए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर तथा बीबीए द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर की कक्षाएं 10 जनवरी से पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार चलेंगी। 

एमए इतिहास की कक्षाएं आज से
डीडीयू में प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. शीतला प्रसाद सिंह ने सूचना दी है कि एमए द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार 7 जनवरी से चलेंगी। 

छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा 11 को
डीडीयू में शिक्षा संकाय के डीन प्रो. एनपी भोक्ता ने सूचना दी है कि विवि कैंपस व संबद्ध महाविद्यालयों के बीएड भाग दो के छात्रों की छूटी हुई प्रायोगिक परीक्षा 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से विवि के शिक्षा विभाग में होगी। समस्त सत्रीय कार्य पुस्तिका व पाठयोजना लाना अनिवार्य है।  

प्रायोगिक परीक्षा 9, 10 को
महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूसड़ में एमएससी रसायनशास्त्र, तृतीय सेमेस्टर (कार्बनिक रसायन) की प्रायोगिक परीक्षा 9 व 10 जनवरी को सुबह 9 बजे से महाविद्यालय पर होगी। विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी रसायन विज्ञान विभाग से सम्पर्क करें। यह सूचना विभागाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार बर्नवाल ने दी है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें