डीडीयू एग्जाम: इस बार एप्लीकेशन लेकर बनाए जाएंगे केन्द्राध्यक्ष
Gorakhpur News - स्वकेन्द्रीय प्रणाली परीक्षा समाप्त करने की दिशा में डीडीयू प्रशासन ने एक और नया कदम उठाया है। डीडीयू से संबद्ध कॉलेजों के वरिष्ठ शिक्षकों से केन्द्राध्यक्ष बनने के लिए आवेदन मांगा गया है। इनकी...
स्वकेन्द्रीय प्रणाली परीक्षा समाप्त करने की दिशा में डीडीयू प्रशासन ने एक और नया कदम उठाया है। डीडीयू से संबद्ध कॉलेजों के वरिष्ठ शिक्षकों से केन्द्राध्यक्ष बनने के लिए आवेदन मांगा गया है। इनकी नियुक्ति उन परीक्षा केन्द्रों पर की जाएगी, जिन कॉलेजों में प्राचार्य नहीं हैं। इसके लिए 18 फरवरी तक तय फार्मेट पर आवेदन करना होगा। परीक्षा कराने के बाद वह फिर पुराने कॉलेज पर वापस हो जाएंगे।
डीडीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सभी संबद्ध कॉलेजों के उन वरिष्ठ शिक्षकों से आवेदन मांगा है, जो परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष के रूप में सेवा देने मंशा रखते हैं। इन सभी को डीडीयू की वेबसाइट ddugorakhpuruniversity.in पर उपलब्ध फार्मेट डाउनलोड कर 18 फरवरी तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आवेदन जमा करना है। इसमें नाम पते व अन्य डिटेल के अलावा आधार नंबर, बैंक खाते की डिटेल भी भरनी है। अपने प्राचार्य से अग्रसारित कराने के बाद ही आवेदन जमा करना है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 18 फरवरी के बाद केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।