कांग्रेस की रैली को लेकर बनी रणनीति
Gorakhpur News - गोरखपुर में कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने संविधान बचाव रैली की तैयारी पर चर्चा की। नेताओं ने रैली की सफलता के लिए सुझाव दिए। निषाद ने कहा कि सरकार संविधान पर अन्याय कर...

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद की अध्यक्षता में चारू चन्द्रपुरी कैम्प कार्यालय पर बस्ती में होने वाली संविधान बचाव रैली की तैयारी को लेकर बैठक की गई। नेताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने कहा कि यह सरकार संविधान पर लगातार अन्याय कर रही है। सरकार संविधान बदलने का प्रयास कर रही है, हम कांग्रेसजन इनके इस कृत्य पुरजोर विरोध करते है। संविधान की रक्षा के लिए यह रैली आहूत की गई है। इस रैली में महानगर के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित होकर रैली को ऐतिहासिक रैली बनाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, महेन्द्र मोहन तिवारी, देवेन्द्र निषाद धनुष, स्नेहलता गौतम, दिलीप गौतम, राजेन्द्र यादव, ध्रुवचंद पासवान, विपुल निषाद, राहुल निषाद, सी.पी. राय, सोनू पासवान, राधेश्याम सिंह, प्रभु कन्नौजिया, रामआशीष निषाद आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।