Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBRD Medical College MBBS Student Beaten Over Haircut Dispute Investigation Launched

स्क्वायड कमेटी ने जांच की शुरू दो सीनियर समेत चार छात्रों के नाम आए सामने

Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक एमबीबीएस छात्र को सिर के बाल नहीं कटवाने के कारण पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले की जांच स्क्वायड कमेटी कर रही है, जिसमें चार छात्रों के नाम शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 2 March 2025 10:29 AM
share Share
Follow Us on
स्क्वायड कमेटी ने जांच की शुरू दो सीनियर समेत चार छात्रों के नाम आए सामने

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र से रैंगिंग का मामला गर्माता जा रहा है। एमबीबीएस छात्र के सिर के बाल काटने को लेकर मारपीट के मामले की जांच शुरू हो गई है। यह जांच मेडिकल कॉलेज की स्क्वायड कमेटी कर रही है। इसमें दो सीनियर समेत चार छात्रों के नाम सामने आए हैं। स्क्वायड कमेटी के अगुआ दंत रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. मनोज यादव हैं। शनिवार को स्क्वायड कमेटी ने पीड़ित और आरोपी एमबीबीएस छात्रों से बात की। अब तक चार छात्रों के नाम सामने आए हैं। इनमें से एमबीबीएस 2023 और एमबीबीएस 2024 बैच के दो-दो छात्र शामिल हैं। स्क्वायड कमेटी आरोपी छात्रों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को कुछ छात्रों ने एमबीबीएस 2024 बैच के एक छात्र को पीट दिया। आरोप है कि छात्र ने सिर के बाल नहीं कटवाये थे। इसको लेकर एमबीबीएस-2024 बैच के छात्रों के बीच आपस में टशन था। गुरुवार को एमबीबीएस-24 बैच के छात्रों ने ही साथी को पार्किंग के पास घेर लिया। घेरने वाले ज्यादातर छात्र हॉस्टल के रहने वाले थे। वह साथी पर बाल कटवाने का दबाव बनाने लगे।

इसके बाद से ही मामला बिगड़ने लगा। छात्र ने इससे इनकार कर दिया। इतना ही नहीं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का मजाक भी उड़ाया। यहीं से बात बिगड़ गई। हॉस्टल के छात्रों ने सीनियरों को इसकी जानकारी दे दी। बताया जा रहा है कि दर्जन भर की संख्या पहुंचे सीनियरों ने पीड़ित छात्र को पीट दिया। इसके बाद पीड़ित छात्र ने मामले की शिकायत प्राचार्य से की। सूत्रों के मुताबिक पीड़ित छात्र ने अपने प्रार्थना पत्र में चार छात्रों के नाम दिए हैं। जिनमें से दो सीनियर बैच के छात्र हैं।

प्राचार्य कार्यालय के सभागार में कमेटी ने शुरू की जांच

बताया जाता है कि पांच सदस्यीय स्क्वायड कमेटी ने शनिवार से प्राचार्य कार्यालय में स्थित सभागार में जांच शुरू की। इस कमेटी ने पीड़ित और आरोपी छात्रों को बारी-बारी तलब किया। इसके अलावा उन छात्रों से भी बयान लिए जो मौके पर मौजूद रहे। कमेटी अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें