Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBPL Cricket Committee Holds Final Match Majuri Defeats Hata by 8 Runs

मजूरी की टीम ने फाइनल पर जमाया कब्जा

Gorakhpur News - बड़हलगंज के बैदौली गांव में बीपीएल क्रिकेट समिति द्वारा आयोजित प्रीमियम लीग अल ड्रम नाईट किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनता इंटर कॉलेज हाटा और सिंह स्पोर्टिंग क्लब मजूरी के बीच खेला गया। मजूरी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 29 Jan 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
मजूरी की टीम ने फाइनल पर जमाया कब्जा

बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बैदौली गांव के मैदान पर चल रहे बीपीएल किक्रेट समिति की ओर से प्रीमियम लीग अल ड्रम नाईट किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जनता इंटर कॉलेज हाटा और सिंह स्पोर्टिंग क्लब मजूरी के बीच खेला गया। इसमें मजूरी की टीम ने आठ रन से हाटा को हराते हुए फाइनल पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजूरी की टीम निर्धारित 10 ओवर में 61 रन बनाकर आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाटा की टीम 53 रन पर ही आल आउट हो गई। मजूरी की टीम ने जीत दर्ज की। इससे पहले जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता में बैदौली और छपिया के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें बैदौली की टीम विजेता बनी। निर्णायक की भूमिका में मान सिंह और अफसर अंसारी रहे। कमेंट्री अनूप विश्वकर्मा ने की। मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता और प्रिया गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। इस दौरान विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, आयोजक मंडल के पंडित राजू भट्ट, साहिल शाह, साजल कन्नौजिया, आरिफ अंसारी, गोलू शाह और विवेक सिंह मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें