Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBahgirathi Cultural Forum Hosts 787th Poetry Session in Gorakhpur

कवियों ने विविध विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं

Gorakhpur News - गोरखपुर में भागीरथी सांस्कृतिक मंच की 787वीं काव्य गोष्ठी वंदना सूर्यवंशी के आवास पर आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार वीरेन्द्र मिश्र 'विरही' ने की। कवियों ने विभिन्न विषयों पर रचनाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 24 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
कवियों ने विविध विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं

गोरखपुर, निज संवाददाता। भागीरथी सांस्कृतिक मंच की 787वीं काव्य गोष्ठी नंदानगर स्थित वंदना सूर्यवंशी के आवास पर संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार वीरेन्द्र मिश्र विरही ने की और संचालन युवा कवि अजय कुमार यादव ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन से हुआ। कवियों ने विविध विषयों पर रचनाएं प्रस्तुत कीं। राघवेन्द्र मिश्र ने युवाओं की जिम्मेदारी पर कविता सुनाई, परमानंद मिश्र ने संवेदनाओं की तलाश में भावपूर्ण रचना प्रस्तुत की, जबकि अवधेश शर्मा नंद ने बसंत ऋतु पर छंद सुनाया। अध्यक्षता कर रहे वीरेन्द्र मिश्र ‘विरही ने दर्द भरी पंक्तियां साझा कीं।

इस अवसर पर बिंदू चौहान, निशा पासवान, प्रियंका प्रबोधिनी, अरविंद अकेला, बृजेश राय, डॉ. सत्य नारायण पथिक, शैलेंद्र असीम, कृष्णा श्रीवास्तव सहित अन्य कवियों ने रचना पाठ किया। अंत में वंदना सूर्यवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें