हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ के आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gorakhpur News - हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद।हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट पुलिस ने सोमवार को हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ के अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्य

हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट पुलिस ने हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ के अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के झकही निवासी आलोक सिंह को भेलाखरग निवासी एक मनबढ़ ने जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा बाइक को भी तोड़ दिया था। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त कृष्ण मोहन शुक्ल पुत्र गणेश शुक्ल के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ का केस दर्ज कर अभियुक्त के तलाश में जुटी हुई थी। सोमवार को थानेदार मदन मोहन मिश्र, उपनिरीक्षक विजय कुमार गोंड, कास्टेबिल धर्मराज सोनकर, अखंड प्रताप सिंह संदिग्ध और वारंटियों की तलाश में गश्त पर निकले हुए थे। तभी जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।