खजनी में एसबीआई के एटीएम में सेंध की कोशिश, अलार्म से भागे चोर
Gorakhpur News - खजनी थाना क्षेत्र के रुदपुर कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने स्टेट बैंक के एटीएम में सेंध लगाने का प्रयास किया। अलार्म बजने पर चोर भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की है। थाना...

खजनी, हिन्दुस्तान संवाद। खजनी थाना क्षेत्र के रुदपुर कस्बे में शुक्रवार की रात स्टेट बैंक के एटीएम में चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। हालांकि जब उन्होंने छेड़छाड़ शुरू की, तभी अलार्म बजने लगा और चोर भाग निकले। एटीएम के सीसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि रात करीब 2:30 बजे अचानक एटीएम का अलार्म बजने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी। खजनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। शनिवार सुबह पुलिस ने एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।