Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAkhilesh Yadav s Flight Diverted to Gorakhpur Due to Technical Issues

गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का विमान

Gorakhpur News - कुशीनगर एयरपोर्ट से ग्रीन सिग्नल न मिलने से विमान गोरखपुर में किया लैंड

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का विमान

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कुशीनगर पहुंचे। उनके प्लान में अंतिम क्षणों में तब्दीली हुई। कुशीनगर एयरपोर्ट से ग्रीन सिग्नल न मिलने के कारण सपा सुप्रीमो का जहाज गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। हालांकि वापसी उनकी कुशीनगर एयरपोर्ट से हुई।

शनिवार को करीब 11:40 पर उनका हवाई जहाज गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर कुशीनगर रवाना हो गया।

दरअसल, पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सपा मुखिया कुशीनगर में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के परिजनों से मिलने गए। तय कार्यक्रम के तहत उनके विशेष विमान को कुशीनगर एयरपोर्ट पर ही उतरना था। वहीं से वह पूर्व विधायक के आवास पर जाते। वापसी भी वह कुशीनगर एयरपोर्ट से ही करना था। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ तकनीकी कारणों से कुशीनगर एयरपोर्ट से ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका। इस वजह से सपा सुप्रीमो के कार्यक्रम में तब्दीली हुई।

सपा सुप्रीमों के विशेष विमान को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। यहां से वह सड़क मार्ग से कुशीनगर गए। हालांकि वापसी में कुशीनगर एयरपोर्ट से उनके विमान ने उड़ान भरी। जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम ने बताया कि सपा सुप्रीमों ने पूर्वी यूपी में पार्टी संगठन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने पीडीए को संगठन से जोड़ने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें