गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरा अखिलेश यादव का विमान, कुशीनगर रवाना
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कुशीनगर पहुंचे।

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को कुशीनगर पहुंचे। उनके प्लान में अंतिम क्षणों में तब्दीली हुई। कुशीनगर एयरपोर्ट से सिग्नल न मिलने के कारण सपा सुप्रीमो का जहाज गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। हालांकि वापसी उनकी कुशीनगर एयरपोर्ट से होगी।
शनिवार को करीब 11:40 पर उनका हवाई जहाज गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंच। एयरपोर्ट पर जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर कुशीनगर रवाना हो गया।
दरअसल पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सपा मुखिया कुशीनगर में पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती के परिजनों से मिलने जा रहे हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उनके विशेष विमान को कुशीनगर एयरपोर्ट पर ही उतरना था। वहीं से वह पूर्व विधायक के आवास पर जाते। वापसी भी वह कुशीनगर एयरपोर्ट से ही करेंगे। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह कुछ तकनीकी कारणों से कुशीनगर एयरपोर्ट से क्लीयरेंस नहीं मिल सका। इस वजह से सपा सुप्रीमो के विशेष विमान को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरना पड़ा। यहां से वह सड़क मार्ग से कुशीनगर गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।