एमजी पीजी कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
Gorakhpur News - गोरखपुर के महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी कॉलेज से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज में बीएससी,...

गोरखपुर। महात्मा गांधी पीजी कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए बीएससी (मैथ व बायो ग्रुप), बीएससी (गृह विज्ञान), बीकॉम, बीसीए एवं बीबीए हेल्थ केयर मैनेजमेंट तथा स्नातकोत्तर स्तर पर एमएससी गणित, भौतिकी, रसायन, वनस्पति एवं जंतु विज्ञान प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. उमेश गुप्त ने बताया कि किसी भी कार्य दिवस में अभ्यर्थी कॉलेज से प्रवेश फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज में बीएससी के परंपरागत विषयों गणित, भौतिकी, केमिस्ट्री, जुलॉजी, बॉटनी के साथ-साथ इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, फिजिकल एजुकेशन और मनोविज्ञान विषय भी उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।