Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur News12th Grade Student Commits Suicide After Poor Exam Results in Chauri Chaura

कम अंक आने पर ट्रेन में आगे कूद कर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

Gorakhpur News - चौरीचौरा में 18 वर्षीय प्रियांशी गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा में केवल 56% अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली। वह महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा थी। उसके परिवार में पहले ही एक भाई की आत्महत्या हो चुकी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
कम अंक आने पर ट्रेन में आगे कूद कर छात्रा ने कर ली खुदकुशी

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थाना क्षेत्र के निबिहवा रेलवे ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। बोर्ड परीक्षा में कम नम्बर पाने पर उसने यह कदम उठाया। शिक्षकों के छात्रा पढ़ने में तेज थी,लेकिन उसे बोर्ड परीक्षा में 56 प्रतिशत अंक ही मिले थे। उसके खुदकुशी से परिवार में कोहराम मच गया। दो साल पहले ही उसके बड़े भाई ने भी किसी कारण से खुदकुशी कर ली थी, अब उसका एक छोटा भाई है।

ट्रेन से खुदकुशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की पहचान नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार की प्रियांशी गुप्ता (18) पुत्री शंभू गुप्ता के रूप में हुई है। वह चौरीचौरा के महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज की छात्रा थी। महादेव प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार जायसवल ने बताया कि प्रियांशी को 283/500 अंक मिला है। इसे सिर्फ 56.6% ही मिला है। विज्ञान वर्ग को छात्रा थी। उसको ज्यादा नंबर की उम्मीद रही होगी। प्रैक्टिकल में फिजिक्स में 30 पूर्णक में 29 नंबर मिला है। रसायन विज्ञान में 30 पूर्णांक में 30 अंक पाई है।

छात्रा दो भाइयों में अकेली बहन थी। बड़े भाई प्रिंस ने दो वर्ष पूर्व घर मे आत्महत्या कर लिया था। उसके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला सका था। परिवार में एक छोटा भाई 15 वर्षीय आयुष ही बचा है। छात्रा के पिता शम्भू गुप्ता दिल्ली में पेंट पॉलिश का काम करते हैं। बेटी के खुदकुशी की खबर के बाद वह घर के लिए रवाना हो गए हैं। घर पर दादी,मां और छोटा भाई ही हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। बेटी की मौत के बाद घरवालों का रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें