Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gorakhpur accident speeding car ran over 7 people of the same family sleeping on the roadside mother and daughter died

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत

यूपी के गोरखपुर में देर रात हादसा हो गया है। यहां सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के 7 लोगों को रौंदा, मां-बेटी की मौत

यूपी के गोरखपुर में बालापार-टिकरिया रोड पर रघुनाथपुर भगवानपुर गांव के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के सात लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं चार साल के बच्चे सहित पांच लोगों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद कार सवार एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण उलझ गए। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर क्रेन मंगा कार को वहां से चौकी पर पहुंचाया।

पुलिस के मुताबिक, रघुनाथपुर भगवानपुर गांव में बालापार-टिकरिया रोड के किनारे सईदा खातून का मकान है। परिवार के सभी सदस्य गर्मी की वजह से घर के बाहर सड़क के किनारे चारपाई लगाकर सोए थे। बताया जा रहा है कि रात साढ़े दस बजे मंलगस्थान की तरफ से बालापार की तरफ एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। कार में बाराती सवार थे। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होकर बाईं तरफ पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान घर के सामने सड़क के किनारे चारपाई बिछा कर सो रहे परिवार के सदस्यों को रौंद दिया। कार से कुचलकर सईदा खातून (30) और उनकी बेटी सूफिया (16) के साथ ही परिवार के बदरे आलम (17), राबिया (32), मरियम (50), जुबेर (14) और निहाल (04) घायल हो गए। सभी को बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां सईदा खातून और उनकी बेटी सूफिया की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत

इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं में कार में सवार चार लोग भागने लगे जिसमें से एक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो ग्रामीण पुलिस से उलझ गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए गुलरिहा और चिलुआताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझा कर कार को अपने कब्जे में लिया।

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घायलों का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

,

अगला लेखऐप पर पढ़ें