छत के हुक से लटकती मिली युवती की लाश
Gonda News - छपिया में एक 22 वर्षीय युवती रूबी की लाश घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटकती हुई मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसने घटना की जांच शुरू की। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।...

छपिया। शुक्रवार रात घर के कमरे में एक युवती की साड़ी के फंदे से छत के हुक से लटकती हुई लाश मिली है ।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना की छानबीन की।सूचना मिलते ही एसओ संजीव कुमार वर्मा और चौकी प्रभारी तेज नारायण गुप्ता मौके पर टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया। एसओ ने बताया कि क्षेत्र के दरियापुर गांव में कपिलेश्वर यादव की 22 वर्षीय पुत्री रूबी का शव साड़ी के फंदे से घर के कमरे में छत की कुंडी से लटकती हुई मिली। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा। फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर नमूना और साक्ष्य इकट्ठा किया है। मृतका के पिता खेती किसानी करते हैं ।मृतका के दो भाई है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।