Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsPolice File Case Against ASHA Worker for Fraud in Government Scheme

प्रसूता के पति से रुपये लेने में आशाकर्मी पर केस

Gonda News - परसपुर में, एक प्रसूता के पति ने आरोप लगाया कि आशाबहू दुर्गावती ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हजारों रुपये लिए और बाद में रुपये लौटाने पर धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दुर्गावती के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSun, 9 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
प्रसूता के पति से रुपये लेने में आशाकर्मी पर केस

परसपुर, संवाददाता। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर प्रसूता के पति से लिए गए रूपये वापस न करने व मांगने पर धमकी देते हुए आमादा फौजदारी होने के प्रकरण में दो वर्ष बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने क्षेत्रीय आशाबहू दुर्गावती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की है। ग्राम सेमरी के पवन कुमार पाण्डेय ने रिपोर्ट में कहा वह जिले के सिविल कोर्ट में पेशे से अधिवक्ता है। अगस्त माह वर्ष 2022 में जिला महिला चिकित्सालय में आपरेशन से उसकी पत्नी रुचि ने बच्ची को जन्म दिया। आरोप है बतौर आशाबहू के रूप में पत्नी की देखरेख कर रही दुर्गावती पत्नी सूर्य मोहन उर्फ बबलू दूबे ने योजना का लाभ बताते हुए उससे किस्तों में हजारों रूपये ले लिए। काफी समय बीतने के बाद जब लाभ नही मिला तो प्रसूता के पति ने रुपये वापसी की मांग की। जिसपर उसने उल्टाही केस में फसाने की धमकी दी। इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि ग्राम हरदिहा के रामदीन पुरवा के दुर्गावती के खिलाफ पैसे लेने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आरोपों की जांच शुरु कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें