Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsMeeting of Basic Education Department Principals in Belasar Focuses on Enrollment and Girls Education

प्रधानाध्यापकों की बैठक में नामांकन गैप पर की गई चर्चा

Gonda News - बेलसर के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने ड्रॉप बॉक्स, नामांकन गैप और बालिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 26 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानाध्यापकों की बैठक में नामांकन गैप पर की गई चर्चा

बेलसर , संवाददाता। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के श्रीराम सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में बेलसर ब्लॉक के बेसिक शिक्षा विभाग के प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरके सिंह ने बैठक के एजेंडा को समस्त प्रधानाध्यापकों से साझा किया, जिसमें उन्होंने ड्रॉप बॉक्स एवं नामांकन गैप एवं नामांकन कैसे बढ़ाया जाए, इन मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आप सब अभियान चला कर नवीन नामांकन पर विशेष बल दें। कोई भी बच्चा नामांकन से छूटने न पाए। नामांकन की संख्या निर्धारित लक्ष्य से कम न होने पाए बालिका शिक्षा पर बल देते हुए महिला प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकाओं से बालिकाओं के प्रवेश पर विशेष बल देने की बात भी कही। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट आनंद कुमार पांडेय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर आरके सिंह सहित सभी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों का स्वागत किया। उन्हें अपने-अपने विद्यालयों को ऊंचाइयों तक ले जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बेलसर अध्यक्ष सत्यव्रत वर्मा, अनिल कुमार मिश्र, श्यामनारायण पांडेय, रामेश्वरम शुक्ल, अनिल पांडेय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, वंशीधर उपाध्याय, पवन कुमार उपाध्याय, आनन्द प्रताप सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, केश कुमार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, राज्य पुरस्कार प्राप्त राखा राम,जितेन्द्र पाण्डेय उपाध्यक्ष बेलसर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें