एमबीबीएस की परीक्षा में मनु ने किया टॉप
Gonda News - जानकीनगर गांव के मनु शुक्ला ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष की परीक्षा में टॉप किया है। मनु ने पहले और दूसरे वर्ष में भी टॉप किया था। उनके पिता का निधन हो चुका है और उनकी...

जय प्रभाग्राम, संवाददाता। विकास खंड इटियाथोक के जानकीनगर गांव के मनु शुक्ला ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष 2021 बैच की परीक्षा में टॉप किया है। छात्र ने प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष में भी कालेज टाप किया था। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ ने बुधवार की देर शाम एमबीबीएस तृतीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित किया तृतीय वर्ष की परीक्षा जनवरी माह में कम्युनिटी मेडिसिन हुआ फॉरेंसिक मेडिसिन विषय से संपन्न हुई थी। मनु के पिता पवन कुमार शुक्ल का साल भर पहले निधनं हो चुका है।माता शैल शुक्ल गृहिणी हैं। साधन सहकारी समिति जानकीनगर के सुपरवाइजर रहे उमानाथ शुक्ला ने नाती मनु शुक्ला शुरू से मेधावी था।मनु से बड़ी दों बहनों में दीपिका शुक्ला लखनऊ से नर्सिंग अंतिम वर्ष की पढाई कर ही। वहीं स्मृति शुक्ल शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में अध्यापन कर रही है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान राजीव कुमार तिवारी,अनूप तिवारी,राकेश तिवारी,ओमप्रकाश वर्मा,उमेश पांडेय,धर्मराज गुप्ता व शिवाकांत तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।